महिला डॉक्टर को दी तेजाब डालने की धमकी 

मुकदमा दर्ज , आरोपी की तलाश में दबिश 

मेरठ। वेस्ट बंगाल के घटना थमने का नहीं ले रही है। किठौर के एक अस्पताल की डॉक्टर को हापुड़ के एक युवक तेजाब डालने की धमकी दी है।महिला ने थाना किठौर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।


                                      एसपी देहात -कमलेश बहादुर 

महिला डाक्टर ने बताया वह लोकप्रिय हॉस्पिटल किठौर में महिला चिकित्सक के पद पर कार्यरत है।  16 अगस्त रात्री में 9.50 pm बजे यहाँ के कर्मचारी सोहनपाल पुत्र राजवीर के साथ सुमित शर्मा पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मुक्तेश्वरा,  हापुड़ के साथ अस्पताल लेकर आया था।  उसने बताया कि उसे अपनी बीवी का उपचार करना है उसके बताने के अनुसार उसकी पत्नि को लाने व आगे के ईलाज को कहाँ उसने कहाँ कि मैं घर जाकर स्थिति से अवगत करा दूँगा। इसलिए अपना मोबाईल नंबर दे दो । घर जाने पर सुमित ने रात  10.30 बजे काल की और उनके फोन पर अश्लील बातें करने लगा और ये भी बताया कि मेरे नेताओ से सम्बन्ध है और मैं बहुत रसूखदार है मैं  राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (बी जे पी) का पी ए है अन्य बड़े नेताओं का भी नजदीकी बता रहा था और जिसकी सूचना रात्री में ही हॉस्पिटल के स्टाफ को दी वहा से स्टाफ के लोगों ने उससे बात की पता लगा कि वह रिवाल्वर व पिस्टल लेकर आए थे और सोहनपाल व सुमित ने सुबह से एक साथ थे और दोनों ने एक साथ पी थी और पता लगा है कि प्रार्थिनी की पोस्टिंग जहां भी रहती है वो वहां की भी जानकारी रखता है और वहा से प्रार्थीनी का पीछा करता है और प्रार्थीनी को जान से मारने की धमकी व कहीं भी नौकरी न करने देने की धमकी देने व  बात नहीं की तो तेजाब डालने की धमकी दी जिसमें कुछ बातों की रिकोर्डिंग भी उसके पास है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts