दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। बुधवार को मवाना रोड पर ब्रांच एवं जिला शतरंज संघ के द्वारा दो दिवसीय बालक एवं बालिका जनपद स्तरीय चैस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । चैंपियनशिप का शुभारंभ चेयरमैन कवल जीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर मेहर कौर, प्रधानाचार्य डॉ. ऋतु राजवंशी एवं जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सीनियर नेशनल आर्बिटर विवेक त्यागी व नेशनल आर्बिटर प्रीती त्यागी ने चैस की एक चाल चलकर किया।
चैस चैंपियनशिप में मेरठ के ब्रेंज एडू वर्ल्ड , दर्शन एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल शास्त्री नगर व मवाना रोड शाखाएं, आदि लगभग 25 विद्यालयों के 162 बच्चों ने प्रतिभाग किया। दिनांक 29 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण ग्रुप चेयरमैन कवल जीत सिंह, मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी नेहा कश्यप, डॉ प्रवीण कुमार शारीरिक विभागाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , अश्वनी गुप्ता जिला शतरंज संघ अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती डॉ विनीत त्यागी जिला शतरंज संघ सचिव के द्वारा किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment