रिहाई के बाद पहली चाय सिसोदिया ने पत्नी संग शेयर की फोटो
नयी दिल्ली,एजेंसी।मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। 17 महीने बाद वह जेल से रिहा हुए। रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर यह उनका पहला पोस्ट है। उन्होंने लिखा, आजादी की सुबह की पहली चाय.. 17 महीने बाद!
जेल से रिहाई के एक दिन बाद मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पत्नी संग चाय पीते हुए एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 17 महीने बाद आजाद सुबह की पहली चाय. दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। वह 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए. रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर यह उनका पहला पोस्ट है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने लिखा, आजादी की सुबह की पहली चाय.. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।
संविधान और लोकतंत्र की ताकत से मिली जमानत- सिसोदिया
शुक्रवार को जेल से बाहर निकलने बाद सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया। सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया। हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया।
जेल से रिहाई के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल के माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की।
No comments:
Post a Comment