सुभारती विधि संस्थान में ‘‘अन्तर्राराष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में स्थित लॉ क्लब द्वारा ‘‘अन्तर्राराष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।
सुभारती विधि संस्थान के डीन डॉ.वैभव गोयल भारतीय ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य युवाओं को उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों को पहनाकर उनका समाधान प्राप्त करना, उन्हें मानसिक तथा शारीरिक रूप से सशक्त बनाना तथा देश की प्रगति व उन्नति में उनकी भूमिका को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जो किसी भी देश की ताकत होते हैं। यह वह पीढ़ी है जो आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना बहुत अच्छे से जानती है। युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का मकसद सामाजिक व राजनीतिक और आर्थिक मामलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। इस दिन का उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन और प्रक्रियाओं में युवाओं की भागीदारी के महत्व को पहचानना है। लॉ क्लब की संयोजिका डॉ. सारिका त्यागी द्वारा इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभागिता करने की जानकारी दी गयी ।
No comments:
Post a Comment