नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
मेरठ। वेन्कटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (VGI) के एसवीयू और सीसीएसयू के पहले वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन आज ऑडिटोरियम में धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटेश्वर समूह के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, जिसमें कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रताप सिंह ने अपना उद्घाटन भाषण दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अकादमिक डीन डॉ. अभिषेक स्वामी ने स्वागत भाषण दिया और सभी नए छात्रों को संस्थान में आने पर बधाई दी। इसके बाद, एसवीयू के एचओडी लालित कुमार ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें आगामी वर्ष के लिए प्रेरित किया। सीसीएसयू के डॉ. किरण तोमर ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें सफल होने के टिप्स दिए।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड मिसेज़ अल्का सिंह ने छात्रों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के महत्व के बारे में बताया। चीफ प्रॉक्टर श्री अभिनव राणा ने छात्रों को परिसर के नियमों और नीतियों के बारे में जानकारी दी। चीफ लाइब्रेरियन कुलदीप यादव, और रजिस्ट्रार मनोज भाटिया, ने भी छात्रों को संबोधित किया और विश्वविद्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम की सफलता में कैंपस डायरेक्टर, डीन ऑफ अकादमिक्स, एचओडी और फैकल्टी सदस्यों के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। अंचल, अभिषेक, राखी, रुपसी, वंशिका, आयशुका, अंशु, और काशिश ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जबकि आशुतोष और उनकी टीम ने नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की सफलता में दीपक कुमार, बृजपाल सिंह, अलका सिंह, फैकल्टी सदस्य रितु जोशी, अर्चना सिवाच, मोना, पूनम , गीता बिष्ट, हिमांशु गोस्वामी, गरिमा शर्मा और पियूष का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment