स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगम आर्ट ग्रुप ने किया कार्यक्रम 

मेरठ।  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेंबर ऑफ कॉमर्स में सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी एवं सरगम आर्ट ग्रुप द्वारा आजादी के मतवाले शीर्षक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया एवं कार्यक्रम में सरदार मंजीत सिंह  मंसूर इस्लाम ने फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति दी विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू मेहरोल ,बललू सेठ , अनवर चौधरी, अल्पना त्यागी , सिल्क हयात रहे डॉक्टर प्रदीप अरोड़ा ,सरताज गाजी समारोह के गौरव रहे कार्यक्रम में सागर हिंदुस्तानी, दिवाकर सिंह ,एहसान इलाही, नदीम , बबलू राजा ,डॉक्टर शान ,अकरम अब्बासी ,आशु साबरी ,रईस भाई ,शाहिद अंसारी, बॉबी राज ,अज्जू, इरशाद बेताब ,शालिनी जोहरी, निशा ,नेहा राजपूत, डॉक्टर सरफराज ,उषा शर्मा, पूजा सिंघल आदि रहे संस्था के अध्यक्ष जुनैद फारुकी व सचिव  शहजाद उस्मान ने सभी का आभार प्रकट किया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts