तो क्या अब हापुड़ और  बुलंदशहर तक दौड़ेगी रैपिड 

  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने फंक्शनल प्लान किया तैयार 

 मेरठ। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो आने वाले कुछ सालों में रैपिड ट्रेन का दायरा बढ़ जाएगा। यह ट्रेन हापुड़ और खुर्जा (बुलंदशहर) तक दौड़ेगी। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने एनसीआर 2032 के लिए  परिवहन की सुगमता को देखते हुए प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत आरआरटीएस परियोजना हापुड़ और खुर्जा  (बुलंदशहर) तक बढ़ाने की बात कही गई है। एनसीआर में रेल  आधारित कनेक्टिविटी को और अपग्रेड करने तथा महत्वपूर्ण शहरों के बीच रेल सेवा को बेहतर बनाने उद्देश्य से यह प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत 8 नए आरआरटीएस कॉरिडोर चिन्हित किए गए हैं। इनमें दिल्ली-गुडगांव- रेवाड़ी-अलवर, दिल्ली-सोनीपत-पानीपत, दिल्ली फरीदाबाद- बल्लभगढ़- पलवल, दिल्ली- बहादुरगढ़- रोहतक, दिल्ली- शाहदरा- बड़ौत, गाजियाबाद- खुर्जा और गाजियाबाद-हापुड़ शामिल हैं। बताते चलें की इस समय मेरठ दिल्ली कॉरिडोर पर काम  बिल्कुल अंतिम चरण में है। 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर  अब तक 42 किलोमीटर  संचालन शुरू भी हो चुका है। उधर मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने केंद्र सरकार को जो मांग पत्र भेजा था, उसमें रैपिड को मोदीपुरम से आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरनगर तक लाने की मांग की गई थी। हालांकि सांसद हरेंद्र मलिक के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts