मेरठ-लखनऊ के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन
अपर रेल प्रबंधक ने टीम के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंच की दिया अंतिम रूप
200 स्कूली बच्चों को लेकर 31 को मुरादाबाद तक जाएंगी
मेरठ। दिल्ली -देहरादून के बाद में मेरठ को रेलवे की ओर से एक ओर सौगाज मिलने जा रही है। आगामी 31 अगस्त को मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने के आसार नजर आ रहे है। बुधवार को दिल्ली मंडल के अपर रेल प्रबंधक कर्नल विक्रम सिंह राणा ने टैक्नीकल टीम के साथ मेरठ सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन के लिये की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दिया।
अपर रेल प्रबंधक दिल्ली मंडल कर्नल विक्रम सिंह राणा ,सीनियर डीसीएम आंनद मोहन व अन्य टीम के साथ दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से मेरठ के सिटी स्टेशन पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत स्टेशन मास्टर आरपी सिंह, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अजेन्द्र सिंह एडीईएन व अन्य अधिकारियों ने किया। अपर प्रबंधक ने स्टेशन मास्टर व अन्य अधिकारियों से मेरठ से लखनऊ बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन की तैयारियों के बारे में चर्चा की। इसके बाद रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर वह प्लेटफार्म नम्बर एक पर निरीक्षण पर निकल गये। प्लेटफार्म के पुराने टिकट घर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। अपर प्रबंधक ने प्लेटफार्म एक की लिफ्ट के पास से जीआरपी थाने तक बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिऐ। करीब दो घंटे स्टेशन पर रूकने के बाद अपर प्रबंधक सक्रिट हाऊस में भाजपा सांसद अरूण गोविल से मिलने के लिए पहुंचे। जहां उन्हाेंने सांसद को आगामी 31 अगस्त को आयोजित होने वाली कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया।
चीफ वेलफेयर मैनेजर अजेन्द्र सिंह ने बताया आगामी 31 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मेरठ के चार स्कूलो का चयन किया गया है। जिसमें दीवान, ऋषभ एकडेमी, दर्शन एकडेमी , लार्ड कृष्ण पब्लिक स्कूल माधवपुरम का चयन किया है। कार्य्रक्रम से पूर्व से इन स्कूलों में एक पेटिंग व निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता कारायी जाएगी। प्रतियोगिता में एक स्कूल ने 9 बच्चों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम वाले दिन उन्हें सम्मानित किया गया जाएगा। इसके अतिरिक्त दौ सो बच्चे वंदे भारत ट्रेन से मुरादाबाद तक जाएगे। वहां से वह बस से वापस लौटेगे। उनके खाने पीने की व्यवस्था रेलवे की ओर से की जाएगी।
स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया वंदे भारत का टाईम टेबिल अभी तक नहीं आया है। लेकिन आसार सुबह के समय के चलने के आ रहे है। जैसे ही टाइम टेबिल आ जाएगा बता दिया जाएगा। दे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे।
लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों को हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत मेरठ से मुरादाबाद ,बेरली शाहजहानपुर, हरदोई व लखनऊ तक इसका संचालन होगा। अभी इसके स्टापेज मेरठ ,मुरादाबाद, बरेली बताए जा रहे है। आगे चलकर स्टेशन की संख्या बढ़ सकती है। पहले सफर का अनुभव कई यात्री मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा। चेयरकार बोगियों वाली इस ट्रेन में सामान्य चेयरकार, एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे। मेरठ से लखनऊ तक यह ट्रेन 7 घंटे से पहले पहुंचा देगी।
No comments:
Post a Comment