छेड़खानी से तंग आकर आठवी की छात्रा ने छोड़ा स्कूल
स्कूल जाते समय करते अश्लील कमेंट
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के जय भीम नगर में आठवी की छात्रा छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि स्कूल आते-जाते समय पड़ोस के रहने वाले युवक छेड़खानी और अश्लील कमेंट करते हैं।थाने में पहुंची किशोरी ने ेथाने में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
थाने में पहुंची महिला ने बताया-पड़ोस के रहने वाले दो युवक 15 दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहे हैं। स्कूल आते जाते उसके साथ छेड़खानी करते हैं। उस पर अश्लील कमेंट किए। जब छात्रा ने यह पूरी बात घर आकर अपनी उसे बताई। जब पड़ोसी की शिकायत करने पहुंची तो आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मां को पिटता देख छात्रा अपनी बड़ी बहन को बचाने पहुंची तो उसे भी युवकों ने पीट दिया।आसपास के लोगो ने किसी तरह बीच-बचाव कराते हुए मामले को शांत कराया।छात्रा की मां ने इसकी शिकायत हसनपुर चौकी पर की। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।छात्रा की मां भावनपुर थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी।
No comments:
Post a Comment