बंगाल में डॉक्टर्स की हड़ताल जारी

 चिकित्सक बोले- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद करेंगे फैसला

कोलकाता (एजेंसी)।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। राज्य सरकार की ओर से आरजी कर मेडकिल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के तबादले और पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को हटाने के बाद भी डॉक्टरों ने हड़ताल न खत्म करने का फैसला लिया है।
हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग अपनी बहन को न्याय दिलाना है। अभी तक हमारी एक मांग ही पूरी हो सकी है। हम सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के बाद बैठक करेंगे। इसके बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेंगे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या के बाद से पश्चिम बंगाल में लगातार डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की मांग पर पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को डॉ. संदीप घोष को हटा दिया है। इसके अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

उधर, सुप्रीम कोर्ट में मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। चिकित्सकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद वह बैठक करने के बाद हड़ताल को लेकर आगे का फैसला करेंगे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts