मेरठ की छात्रा भूमिका सिंह ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में हासिल की प्रथम रैंक 

शोभित विवि परिवार ने  छात्रा भूमिका सिंह ने दी हार्दिक बधाई

मेरठ । कहते है पुत के पावं पालने में नजर आ जाते है। इस बात को हकीकत में  मेरठ की भूमिका सिंह ने कर दिखाया है। भूमिका ने सीएस प्रोफेशनल जून 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक प्राप्त कर मेरठ ही वरन पूरे यूपी का नाम रोशन किया गया है। भूमिका सिंह शोभित विवि की छात्रा है। विवि के परिवार ने भूमिका सिंह को यह मुकाम हासिल करने पर बधाई दी है। 

वर्तमान में शोभित विवि, मेरठ में बीकॉम एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा भूमिका ने इस शानदार उपलब्धि से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।  भूमिका के पिता, लेफ्टिनेंट (डॉक्टर) कुलदीप कुमार, जो कि शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, के मार्गदर्शन और प्रेरणा का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है। भूमिका की इस ऐतिहासिक सफलता पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी अवसर पर, विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर डॉ. वी.के. त्यागी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

भूमिका का देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करना न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह शोभित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारियों के लिए भी गर्व का क्षण है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शोभित विश्वविद्यालय परिवार की ओर से भूमिका को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts