डासना जेल पर महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब

जेल में बंद पिंकी चौधरी को राखी बांधने पहुंची महिलाएं 

गाजियाबाद । डासना जेल में बंद हिन्दू रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी जी को हजारों की संख्या में  महिलाए पहुंची राखी बाँधने जिसका नेतृत्व गाजियाबाद से प्राची सक्सेना ने किया हजारों की संख्या में महिलाओं के पहुंचने की सूचना प्रशासन को पहले से थी इसी कारण पुलिस ने मेन रोड पर ही सभी को रोक दिया पिंकी भैया के समर्थन में सभी ने शांति रूप से प्रशासन से अनुरोध करते हुए धरने पर बैठ गई तब जाकर गाजियाबाद पुलिस ने सभी बहनो से रखी एकत्रित कर पांच महिलाओं को साथ लेजाकार पिंकी भैया तक सबकी राखी जेलर के माध्यम से पहुंचाई तब जाकर सभी अपने घर के लिए प्रस्थान हुए।

प्राची सक्सेना से बात करते हुए उन्होंने बताया की पिछले दिनों गाजियाबाद में अवैध तरीके से भूमि घेर कर बंगलादेश के कुछ लोग रह रहे थे जिसकी सुचना पिंकी  को लगी और वो बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से बहुत आहत थे वो अपने आप को रोक नहीं पाए और उनपर  हल्का बल प्रयोग करके उस अवैध घरो को खाली करवा दिया। जिस कारण उन्हें डासना जेल में बंद कर रखा है और प्रशासन ने उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर NSA जैसी धारा लगाने पर विचार कर रही है जो गलत है। अगर पिंकी पर NSA जैसी कार्रवाई की गई तो उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा। ग़ज़ियाबाद इतिहास मे जेल पर पहली बार इतनी संख्या मे महिला शक्ति पहुंची है जिसका रूप बहुत शांत और अनुशासित था

सभी महिलाओ की मांग केवल पिंकी  की सुरक्षा सही से व उन्हें राखी बांधना था, प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए सभी की रखी जेल तक पहुंचाई । भविष्य मे आंदोलन की सुगबुघाट आ रही है इस शांति प्रिय आंदोलन से यदि पिंकी  पर कोई अनुचित कार्यवाही की जाती है तो गाज़ियाबाद के लोग परिवार के साथ इस मुहीम मे साथ होंगे। इस दौरान उत्तराखंड, मेरठ, दिल्ली व समस्त एन सी आर से महिलाए आई और शाम तक पिंकी भैय्या से मिलने के लिए महिलाए जेल पर पहुँचती रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts