बरेली के होटल में युवती की गला काटकर हत्यासाथ आया कथित प्रेमी फरार, जांच में जुटी
बरेली (एजेंसी)।पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रीत होटल के कमरे में मंगलवार को युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गला काटकर उसकी हत्या की गई है। उसके साथ आया उसका प्रेमी फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
अभी तक युवती के नाम पते की पूरी तरह जानकारी नहीं हो सकी है। होटल में उसके नाम का जो आधार कार्ड लगाया गया, उसमें भी नाम और पता स्पष्ट नहीं है। केवल जबलपुर समझ में आ रहा है। वहीं युवक के आधार कार्ड पर मोहम्मद हसन कुरैशी लिखा हुआ है।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने होटल स्टाफ से पूछताछ की। होटल संचालक ने बताया कि यह युवती 18 अगस्त की रात एक युवक के साथ आई थी। मंगलवार सुबह जब कमरे से बदबू आई तो कर्मचारियों ने जाकर देखा। युवती का गला कटा हुआ है। हत्या की क्या वजह रही, मृतक और हत्यारोपी कौन है, इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment