पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ी

धेवते की जमानत याचिका हुई खारिज

मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके धेवते ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर रविवार रात को चेकिंग के दौरान पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के धेवते अब्दुल समद उर्फ शाद ने महिला सिपाही को बाइक से टक्कर मार दी थी। बैरियर तोड़कर भाग गया था। पुलिस ने अब्दुल के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अब्दुल की जमानत याचिका पर न्यायालय में सुनवाई की गई। न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी। एसएसपी के निर्देश पर रात में 11 बजे से एक बजे तक चेकिंग अभियान चल रहा है। हापुड़ अड्डे पर नौचंदी चौकी प्रभारी और महिला थाना प्रभारी चेकिंग कर रहीं थी। इस बीच बाइक से वहां आए एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो उसने तेज स्पीड में बाइक दौड़ा दी। एएचटीयू की महिला सिपाही जोहरा परवीन को टक्कर मारकर बैरियर तोड़कर भागने लगा।

इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गिर गया था। पूछताछ में बताया कि टक्कर मारने शाद पुत्र निवासी सोहराब गेट थाना कोतवाली है। पुलिस ने शाद को गिरफ्तार कर लिया था। उसके साथी को किशोर होने के कारण छोड़ दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts