सर्राफा व्यापारियों ने होने वाली परेशानी को कप्तान के समक्ष रखा
वेस्ट बंगाल की पुलिस सहयोग नहीं कर रही, टास्क फोर्स बनायी जाए
मेरठ। शुक्रवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सर्राफा व्यापारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री विनय आनन्द अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सर्राफ एस.एस.पी. ऑफिस पहुंचे तथा उनको अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया। एस.एस.पी. विपिन ताडा ने अपने कार्यालय में सभी सर्राफा व्यापारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को जाना।
महामंत्री विनय आनन्द अग्रवाल ने कहा कि, सर्राफा व्यापारियों के साथ घटित सभी घटनाओं को पुलिस द्वारा शीघ्र खोला जाए। लगभग 52 केस की लिस्ट पुलिस को एसोसिएशन द्वारा पहले भी दी जा चुकी है तथा आज एस.एस.पी को पुनः इसकी कॉपी दी गई। उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में लगभग 20 करोड़ रुपए के सोने का व्यापारियों को नुकसान हुआ है, उसकी बरामदगी की मांग की गई। मेरठ से बंगाली कारीगर 2017 से अब तक लगभग 5 करोड़ रुपए का सोना लेकर जा चुके हैं जिनकी पुलिस द्वारा बरामदगी के लिए मात्र खाना पूरी की गई है वह सोना आज भी पश्चिम बंगाल के अंदर उन कारीगरों के पास मौजूद है जो यहां से सोना लेकर भागे हैं। यहां से पुलिस वहां पर जाती है पश्चिम बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। पुलिस को वहां पर कोई सहयोग नहीं किया जाता और पुलिस मात्र औपचारिकता कर वापस आ जाती है। वहां की लोकल पंचायत और कुछ छुट भैया नेता माल की बरामदगी नहीं होने देते और वहां की पुलिस केवल उन्हीं की सुनती है। इसके लिए एसएसपी से मांग की गई कि, कोई स्पेशल टास्क फोर्स इस उद्देश्य के लिए नियुक्त की जाए ताकि हमारे माल की बरामदगी सुनिश्चित हो सके। महामंत्री विनय आनन्द अग्रवाल ने कहा कि, अर्चित जैन के केस में हार्डकोर क्रिमिनल का हाथ है। इससे उनकी जान को खतरा है, अतः इनको तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
निखिल जैन ने कहा कि सराफा में पार्किंग बहुत अवस्थित है ई-रिक्शा आदि के आवागमन को अनावश्यक रूप से न होने दिया जाए। शैंकी वर्मा ने कहा कि, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे जो लगे हुए हैं उन्हें सक्रिय कराया जाए। संत कुमार वर्मा ने कहा कि, कारीगरों का एड्रेस वेरिफिकेशन पुलिस के माध्यम से कराया जाए हमारे पास 3500 कारीगरों का विवरण उपलब्ध है।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विनय आनन्द अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, नरेश महेश्वरी, अंकित सिंघल, बलराम जौहरी, अशोक रस्तोगी, विनेश तोमर, अक्षय जैन, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, संत कुमार वर्मा, विकास जैन, राकेश अग्रवाल, रोहित जैन,विवेक गॉड ,नीरज बंसल, नीरज राठौर, दीपक जैन, विशाल भारद्वाज,अंकुर जैन, रितेश जैन, अनुज जैन, संदीप वर्मा ,अनुराग, अनुज अग्रवाल, विजय गोयल, हंस कुमार जैन, हर्ष जैन, प्रिशेन रस्तौगी,प्रियांशु रस्तोगी, कोमल वर्मा, नीरज वर्मा, दीपक जैन, अनुराग जैन, मनी रस्तोगी, सतीश पठानिया, राकेश माहेश्वरी, हर्ष जैन, आदि उपस्थित थे।पीड़ित व्यापारी अजय जैन, अर्चित जैन भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment