रुद्रा कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड मास मीडिया में मनाया गया स्वतंनत्रता दिवस
मेरठ।रुद्रा कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड मास मीडिया शास्त्री नगर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कॉलेज परिसर में झंडारोहण किया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं गयी। मास मीडिया की विभाग अध्यक्ष सारिका गौतम ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे देश की आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि यह हमें स्वतंत्रता की कीमत और उसके महत्व को भी याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है। जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाई। उनके बलिदान और संघर्ष हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने कर्तव्यों को निभाएं और देश की उन्नति के लिए काम करें। हम सभी मिलकर कसम खाय और देश की तरक्की और विकास के लिए अपना योगदान दें।इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक प्रोफेसर अमीषा, शिप्रा शर्मा, प्रियंका जैन के साथ-साथ शिवानी, प्रतिभा, लकी, निशांत छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment