स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए डीजीपी ने जारी किए दिशा निर्देश
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के पर्व को देखते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिशा निर्देश जारी किए है। स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
जारी दिशा निर्देश में कहा गया है। कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजन स्थलों पर सभी प्रबंध किए जाएं। रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन बस स्टेशन सिनेमा हॉल मनोरंजन के स्थल शॉपिंग कंपलेक्स होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस व भीड़भाड़ वाली जगह पर विशेष नजर रखी जाए। प्रदेश के सभी जनपदों में वाहन चेकिंग प्रभावी रूप से की जाए । माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट पैराग्लाइडिंग हैंड ग्लाइडर ड्रोन व मानव रहित विमान की उड़ानों पर अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्कता दृष्टि रखी जाए। स्कूल कॉलेज के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये है। अन्य प्रदेशों की सीमाओं की जनपदों में संदिग्धों एवं संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए।सोशल मीडिया पर 24×7 नजर रखने , भ्रामक आपत्तिजनक पोस्ट अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश डीजीपी की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गये है।
No comments:
Post a Comment