चिकित्सा शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन समय की मांग: डॉ. आरसी गुप्ता
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने एसोसिएशन आफ कम्यूनिटी ओफ्थलमोलोजिस्ट ओफ़ इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित डॉ. श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल दरियागंज नई दिल्ली की प्रथम वार्षिक बैठक में चिकित्सा शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उक्त सभा में प्राचार्य ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन समय की मांग है। इसके लिए हमें समाज, चिकित्सा, शिक्षा, इनके पाठ्यक्रमों में लगने वाला समय, इसके समकक्ष अन्य विधावों में लगनेवाले समय तथा उनके दीर्घ क़ालीन प्रतिफल आदि पर विस्तार से बताया और ज़ोर देकर कहा कि यदि हम समय के साथ सामयिकी बनाये रखेंगे, तभी हम देश के लिए सुप्रशिक्षित एवं स्वप्रेरित मानव संसाधन उपलब्ध कराकर बेहतर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा दे पायेंगे।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया बॉडी के संयोजक प्रोफ़ेसर स्वपन सामंता सहित उपाध्यक्ष मेजर जनरल जेके एस परिहार, सचिव डॉ. अरुण बवेजा, कोषाध्यक्ष डॉ. गस बाला, अध्यक्ष डॉ. शरद दास, डीआर ललित, उपाध्यक्ष डीआर स्वप्न, डॉ. सत्यांशु माथुर, डॉ. सुदीप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment