तिरंगे की शान के साथ मनाया देश की आजादी का जश्न
बेटियां फाउंडेशन अंबेडकर शिक्षा सदन में बच्चों को सुनीई देश प्रेम की कहानी
मेरठ। बेटियां फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर अम्बेडकर शिक्षा सदन गढ़ रोड पर देश की आजादी का जश्न मनाया गया।हर घर तिरंगा अभियान को सफल करने के लिये बेटियाॅं फाउंडेशन ने बच्चों से घर पर लगाने के लिए हाथ से सुंदर-सुंदर तिरंगे बनवाये।
बच्चों ने तिरंगे झंडे अपनी कलाकृति से शानदार बनाये संस्था सदस्य रोहित ने सभी बच्चों को उपहार दिये अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने तिरंगें झंडे व उसके रंगों का महत्व विस्तार से बताया प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया संस्था अध्यक्ष क्षेत्रीय पल्लवपुरम बबिता कटारिया ने बच्चों को प्रेरक कहानी सुनाकर एक दूसरे का सहयोग व सम्मान करना बताया।बच्चों ने देश के सम्मान में अपनी मोहक प्रस्तुति दी और एक दूसरे का हाथ पकड़कर तिरंगे की शान में गीत गाए ।स्कूल प्रिंसिपल मालती व अध्यापिका रोशन , अनिल ने बेटियां फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment