बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया ढेर

जम्मू (एजेंसी)।जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने  घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। जवाबी कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिये को ढेर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, घगवाल सेक्टर में बीती देर रात पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई। बीएसएफ के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। जवानों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद सीमा पर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है।

बुधवार देर रात घगवाल सेक्टर के खोरा इलाके में बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने एक घुसपैठिए को बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा, सतर्क जवानों ने उसे ललकारा। घुसपैठिये को चेतावनी भी दी गई, लेकिन घुसपैठिया नहीं माना। जवानों ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठिए को मार गिराया।
इससे पहले, बीते शुक्रवार की रात को कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने बैट हमले को नाकाम कर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts