याकूब के बेटे पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज 

फिरोज के पासपोर्ट में गलत रिपोर्ट लगाने पर  दरोगा और मुंशी सस्पेंड

मेरठ।बसपा से पूर्व मंत्री और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज फर्जी पासपोर्ट कांड में 2 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है।  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शनिवार देर रात मेडिकल थाने के दरोगा और मुंशी को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले में फिरोज पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

दरअसल फिरोज ने पासपोर्ट पर फर्जी रिपोर्ट लगवाकर उसका नवीनीकरण करा लिया था। फिरोज को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है उसे दुबई जाते हुए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। वहीं मामले में फिरोज, एक अज्ञात और संलिप्त पुलिसकर्मी पर मुकदमा हुआ है।

एसएसपी ने फिरोज के पासपोर्ट कांड की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को दी है। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के पासपोर्ट के नवीनीकरण प्रकरण में शनिवार को कार्रवाई हुई। एसओ मेडिकल सूर्यद्वीप विश्नोई ने फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ कूट रचित फर्जी दस्तावेज पेश कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।एसएसपी विपिन ताडा ने दारोगा रतिभान व थाने के मुंशी लोकेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मानी और दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।

सराय बहलीम के डॉक्यूमेंट थाने में दिखाया मेडिकल

जांच में पता चला फिरोज ने मिलीभगत कर पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन कराया। आवेदन में कागजात सराय बहलीम थाना कोतवाली के लगाए गए, जबकि थाने के कालम में कोतवाली के बजाय मेडिकल कर दिया। पासपोर्ट सेल में जांच मेडिकल थाने भिजवाई गई। वहां पर तैनात दारोगा रतिभान ने बिना जांच के छह मार्च 2024 को फिरोज के पासपोर्ट पर ओके रिपोर्ट लगाकर गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस भेज दी। वहां से पासपोर्ट जारी कर दिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि फिरोज के अलावा इमरान और फिरोज के बच्चों के भी पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। उन पासपोर्ट पर रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस ने लगाई थी। शुक्रवार को एसपी सिटी कार्यालय में पासपोर्ट सेल में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए थे।

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर दारोगा, मुंशी के अलावा पासपोर्ट सेल व अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts