हथकरघा दिवस पर छाई मेरठ के अहमद की फिल्म

विज्ञान भवन में हुआ फिल्म का प्रसारण

मेरठ। 10 वें हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन मेंआयोजित कार्यक्रम में सैयद अहमद शाह द्वारा बनाई फिल्म दिखाई गई। मेरठ के सैय्यद अहमद शाह ने बताया कि इस फिल्म के लिये गुवाहाटी, नाशिक, श्रीनगर और गुरुग्राम में फिल्माकंन किया गया। फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली की मशहूर विज्ञापन कम्पनी ग्राफिसऐड को दी गई थी।



फिल्म की अवधारणा और पठकथा वरिष्ठ पत्रकार आमिर रिज़वी ने लिखी। जबकि अहमद शाह ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी सम्भालते हुए इसके शूट, संपादन और कलर आदि कार्य को अंजाम दिया। देश के हथकरधा के विकास की कहानी कहने वाली इस फिल्म की उपराष्ट्रपति ने भूरी भूरी सरहाना की। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे। फिल्म के बारें में बताते हुए सैयद अहमद शाह ने बताया कि इससे पहले वह पीएममो व अन्य मंत्रालयों के लिये फिल्में बना चुके है।

अहमद ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। बाल विवाह को लेकर कच्चा घड़ा लघु फिल्म बनाकर कई पुरस्कार भी जीते। इन दिनों अहमद शाह अपनी नई फिल्म की तैयारियों को लेकर व्यस्त है जिसकी शूटिंग जल्दी ही मेरठ में होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts