फिर से हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर

2 दिन पहले खत्म किया था; तोड़फोड़ की घटना के बाद बदला फैसला

नयी दिल्ली,एजेंसी। कोलकाता में बीती रात डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान हुए हमले और तोड़फोड़ की घटना से नाराज FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन) ने फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन ने दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात के बाद अपना हड़ताल खत्म कर दिया था।

प्रदर्शन के दौरान हमले के बाद FORDA ने आज गुरुवार को बयान जारी करके कहा है कि बीती रात पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हमले किए गए हैं उससे एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है इसके बाद FORDA ने फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बता दें दिल्ली में 13 अगस्त को FORDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया था, जिसका देश के दूसरे अन्य मेडिकल एसोसिएशन और संगठनों ने जमकर विरोध किया था।

मेडिकल संगठनों की नाराजगी के बाद FORDA अपने फैसले को लेकर अलग-अलग पड़ गई थी। हालांकि पश्चिम बंगाल में रेप-मर्डर कांड के सामने आने के बाद सबसे पहले हड़ताल पर जाने की घोषणा FORDA की ओर से ही की गई थी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कोलकाता में प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना की निंदा की है। आईएमए ने घटना के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए अपनी राज्य शाखाओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई है। अज्ञात बदमाशों की ओर से कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर में गुरुवार आधी रात के बाद घुसकर उसके कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की गई।

आईएमए ने कहा कि अधिकारी ऐसे समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में फिर से नाकाम रहे, जब ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित रेप और मर्डर केस की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।पहले यह जांच कोलकात पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कल रात डॉक्टरों की ओर से किए जा रहा विरोध प्रदर्शन उस समय गंभीर रूप ले लिया जब बाहरी लोगों के एक ग्रुप ने जबरन अस्पताल परिसर में प्रवेश किया। आईएमए ने अपने बयान में कहा कि मेडिकल कॉलेज जो पिछले एक हफ्ते से रेप और मर्डर की घटना की वजह से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहां पर गुंडों ने तोड़फोड़ की। एसोसिएशन ने कहा कि आईएमए इस मूर्खतापूर्ण हिंसा की निंदा करता है और उसे अहम सबूतों के नष्ट होने की आशंका है।

दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस के अनुसार करीब 40 लोगों का एक ग्रुप प्रदर्शनकारियों के रूप में अस्पताल परिसर में घुसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। साथ ही पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव भी किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में पुलिस की एक गाड़ी और मौके पर मौजूद कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts