सशस्त्र सीमा बल ने जींद हरियाणा को पराजित किया
मेरठ। एन ए एस कालिज में चल रहे महिला कबड्डी शिविर में 10 मेचों की शंखला का आठवाँ मैच रविवार सशस्त्र सीमा बल और जींद (हरियाणा) के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सशस्त्र सीमा बल ने जींद हरियाणा को 18 - 16 से पराजित किया, प्लेयर आफ द मैच सशस्त्र सीमा बल की नीतू को दिया गया। मैच के निर्णायक आशीष,कोपीन्दर, मोनू कुमार, और विकास रहे। मैच से पूर्व क्रीड़ा सचिव संजय दलाल ने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त किया तथा टोस कराया, इस अवसर पर जिला कबड्डी चेयरमैन रजनीश कौशल, शिवा भारद्वाज, अमित कुमार, कबड्डी कोच मनोज कुमार,हरियाणा के कोच जगवीर सिंह, संजय शर्मा, अभिषेक भाटिया आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment