तिशा बाव’ पर बड़ा जख्म देने की तैयारी
24 घंटे में इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान
तेहरान ,एजेंसी। हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान लगातार तैयारियां कर रहा है. ईरान के रिवोल्यूशनरी कॉर्प्स गार्ड्स (IRGC) के प्रवक्ता ने इजराइल का मजाक उड़ाते हुए दावा किया है कि संभावित हमले के कारण इजराइल के लोग डरे हुए हैं। IRGC के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की प्रतिक्रिया का डर पूरे कब्जे वाले क्षेत्रों में फैल गया है।
IRGC के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अली मोहम्मद नईनी ने कहा है कि इजराइल की गलती का जवाब तय समय पर दिया जाएगा। वहीं स्काई न्यूज अरबिया ने पश्चिमी खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनके पास सबूत हैं कि ईरान तिशा बाव पर इजरायल पर हमला करने की योजना बना रहा है।
तिशा बाव, यहूदियों के शोक मनाने का दिन होता है. इस दिन यहूदी उपवास रखकर अपने पहले और दूसरे मंदिर के विनाश का शोक मनाते हैं। इस बार तिशा बाव आज से शुरू होकर 13 अगस्त को समाप्त होगा. वहीं टाइम्स ऑफ इजराइल ने भी जल्द ईरान के हमले की आशंका जताई है। इजराइल की स्थानीय मीडिया के अनुसार ईरान बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार (15 अगस्त) से पहले ईरान जवाबी हमला कर सकता है।
31 जुलाई को हमास के पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान पहुंचे थे। जिसके बाद उनकी एक हमले में मौत हो गई। ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराता है जबकि इजराइल की ओर से इसे लेकर अब तक न तो खंडन किया गया और न ही जिम्मेदारी ली गई है। वहीं इजराइली खुफिया सूत्रों का मानना है कि ईरान ने इजराइल पर सीधे हमला करने का फैसला किया है और वह जल्द ऐसा कर सकता है।
ईरान ने जारी किया ‘नो फ्लाई जोन’ का ऑर्डर
रविवार को ईरान ने 14 अगस्त तक तेहरान के ऊपर हवाई क्षेत्र में एक निर्धारित गन फायरिंग अभ्यास के लिए NOTAM (नो फ्लाई जोन का नोटिस) जारी किया है।नो-फ्लाइट ऑर्डर तेहरान के OID29 क्षेत्र को कवर करता है, जो हमादान में ईरान के नोजेह एयर बेस के पास है। हाल के दिनों में ईरानी सैन्य बेस के आस-पास हलचल बढ़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इजराइल पर हमले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, किसी भी वक्त ईरान इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल पर पलटवार कर सकता है।
वहीं अमेरिका ने भी इजराइल को बचाने के लिए सारा जोर लगा दिया है.। अमेरिका ने लाल सागर में कई वॉरशिप की तैनाती के अलावा करीब दर्जन भर लड़ाकू विमान मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान अगर इजराइल पर हमला करता है तो उसे प्रॉक्सी गुटों का भी साथ मिल सकता है। कुछ दिन पहले ही यमन के हूती विद्रोही संगठन के एक लीडर ने कहा था कि ‘एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस’ समूह मिलकर इजराइल को प्रतिक्रिया देने का फैसला लेगा।
No comments:
Post a Comment