मामूली कहासनी पर दो समुदायों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी 

पत्थरबाजी में चार घायल ,भारी पुलिस बल तैनात 

मेरठ। थााना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ततीना में बीती रात को मामुली कहासुनी पर दो संप्रदाय आमने -सामने आ गये ।दोनो  के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें चार लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। पथराव मे घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

घटना देर रात की है। ततीना में सलीम का परिवार रहता है। सलीम के घर पर पिछले दो महीने से उसका साला सिराजुद्दीन पुत्र शफीक भी रहता है। सिराजुद्दीन इरा गार्डन में मिस्त्री है। शनिवार रात सिराजुद्दीन काम खत्म कर घर लौटा था। रास्ते में डॉक्टर सीताराम का क्लीनिक पड़ता है। आरोप है कि सिराजुद़दीन, डॉक्टर सीताराम की क्लीनिक के सामने खड़ा होकर वहां आए लोगों से गाली-गलौज करने लगा।डॉक्टर सहित अन्य लोगों ने सिराजुद़दीन को ऐसा करने से रोका लेकिन वो नहीं माना। वहां आकर लोगों से अभद्रता करने लगा। जब सीताराम ने उसे और रोका तो भी वो नहीं माना दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी में सिराजुद्दीन ने डॉक्टर को धक्का दे दिया वो नीचे गिर पड़े। इसी बात पर वहां खड़े हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी।तभी वहां सिराजुद्दीन पक्ष से भी तमाम लोग आ गए। दोनों संप्रदाय के लोग आमने, सामने आए। जमकर लाठी डंडे चले, पथराव होने लगा। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ भी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिसबल तैनात किया गया। दोनों पक्षों को पुलिस ने शांत कराया। पथराव में घायल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों अलग संप्रदाय के हैं। विवाद शांत कराकर मौके पर फोर्स तैनात की गई है। घायलों को इलाज के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts