मामूली कहासूनी पर युवक पर किया चाकूओं से हमला 

 हिदूं संगठनाें ने मवाना थाने पर किया जमकर हंगामा ,एक केा लिया हिरासत में 

 मेरठ। थाना मवाना  क्षेत्र के बस अडडे के पर मामूली कहासुनी पर एक युवक पर अन्य युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला दूसरे समुदाय का होने के कारण  हिंदु संगठनों ने थाने को घेराव कर दिया। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग लेकर घंटों तक हंगामा हाेता रहा। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब कि अन्य की तलाश की जा रही है। 

 घटना रविवार की है।  मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकोली नि
वासी युवक रोहित रविवार को मवाना किसी काम से आया था । जैसे ही वो किला बस स्टैंड पहुंचा तभी ग्राम बहोडपुर के रहने वाले तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तथा कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीनों युवकों ने रोहित को मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त युवकों ने रोहित की कमर में चाकू से कई बार वार कर दिए जिससे रोहित बुरी तरह घायल हो गया।  घटना की जानकारी मिलते ही थाना मवाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मवाना  में भर्ती कराया । जहां से गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया ।

घटनाक्रम की जानकारी के तुरंत बाद हिंदू संगठनों के लोग थाना पहुंच गए तथा जमकर हंगामा काटा पुलिस द्वारा मवाना सर्कल के सभी थानों की फोर्स बुला ली गई मौके पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ सौरभ सिंह,एसडीएम मवाना अंकित कुमार मौके पर पहुंच गये। हिदूं संगठनों की मांग थी हमला करने वाले सभी युवकों कोतत्काल गिरफ्तार किया  जाए। अधिकारी लोगों को समझाते नजर आए । पुलिस के आश्वसन पर लोेगों का गुस्सा शांत हुआ। 

 इस मामले में  एसएसपी विपिन टाडा का कहना है  मवाना युवक पर हुए चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने एक युवक  को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। अन्य युवकों की तलाश के लिए पुलिस की दबिश जारी है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts