हैदराबाद जेल से पत्नी को दिया तीन तलाक
सास ससुर ने रिश्तेदार से कराया हलाला, पति ने दूबारा निकाह करने से किया इंकार
विवाहिता न्याय के लिए भटक रही ,कप्तान से लगायी गुहार
मेरठ। थाना सदर बजार क्षेत्र में एकचौकाने मामला प्रकाश में आया है जहां चोरी के आराेप में हैदराबाद जेल में बंद एक युवक ने जेल से अपनी पत्नी को मोबाइल से तीन तलाश दे दिया। इतना ही नहीं महिला के सुसराल वालों ने युवक की पत्नी का अपनी रिश्तेदारी में हलाला करा दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। अब पीड़िता ने कप्तान के यहां पर न्याय की गुहार लगायी है।
एसएसपी कार्यालय पर पहुंची महताब निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह करीब दो साल पहले देहली गेट क्षेत्र के रहने वाले नवेद के साथ हुआ था। विवाहिता ने बताया कि उसका पति हैदराबाद के थाना बेगम बाजार से चोरी के केस में हैदराबाद जेल में बंद है।उसने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले उसके पति ने उसे जेल से फोन कर तीन तलाक दे दिया । विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को दी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने एक रिश्तेदार से ये कहते हुए उसका हलाला करा दिया कि फिर उसका निकाह नवेद से कराएंगे। पीड़िता ने बताया कि जब इस मामले की जानकारी जब नवेद को लगी, तो उसने दोबारा निकाह करने से इनकार कर दिया।विवाहित न्याय के लिए भटक रही है। सदर थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। अगर शिकायती पत्र आता है तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment