विकास खंड जानी में कबडडी व योगा प्रतियोगिता आयोजन
मेरठ। 26 से 31 अगस्त, 2024 तक विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन हेतु दिशा-निर्देशो के क्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी (वैश्विक डबास) के कुशल नेतृत्व में विभागीय मल्टीपरपज हॉल विकास खण्ड जानी में कबड्डी और योगा का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत गौरव चौधरी (ब्लॉक प्रमुख) के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जस्सी सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र ग्राम पांचली खुर्द के द्वारा कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन सांय 4.00 बजे किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में (योगा में वर्ष 5-8 में बादल, वर्ष 8-12 में वंश, वर्ष 12-15 में प्रिंस, वर्ष 15-18 में कृष्णा, वर्ष 18-20 में अर्जुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व कबड्डी बालक वर्ग में ग्राम छज्जूपुर द्वारा प्रथम व ग्राम पांचली खुर्द द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता कराये जाने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिल चौधरी, अभिनव, सचिन कुमार, गौरव कुमार, पुलकित त्यागी व अमित कुमार तथा व्यायाम प्रशिक्षक निधि सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment