नेत्र रोग विभाग में परास्नातक विद्यार्थियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग एवं मेरठ ऑपथलमोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान से परास्नातक छात्रो हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज एवं आस-पास के मेडिकल कॉलेजो के लगभग 50 परास्नातक छात्रो ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ गौरव मिश्रा ने सभी छात्रो को मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी के ऑपरेशन की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ प्रख्यान ने मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी के ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन की अत्याधुनिक तकनीको के विकसित होने का वर्णन किया।उक्त कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने किया, उन्होंने सभी वक्ताओं एवं परास्नातक छात्रो का आभार व्यक्त करते हुए, छात्रो को सदैव ही मरीज़ो के हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ अलका गुप्ता, डॉ संदीप मित्तल,डॉ रूप, डॉ शकील अहमद, डॉ अमित गर्ग, डॉ प्रखर तथा आस-पास के मेडिकल कॉलेज के विभिन्न चिकित्सा शिक्षक डॉ सुमन, डॉ प्राची, डॉ प्रियंका,डॉ कीर्ति जैन, डॉ नेहा मलिक, डॉ भरत और परास्नातक छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन में हेतु प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम को शुभकामनाएँ दी।
No comments:
Post a Comment