लाहौल स्पीति में बादल फटने के बाद भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे

नयी दिल्ली,एजेंसी।  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. लाहौल स्पीति में बादल फटने से कई इलाकों में सैलाब आ गया. बादल फटने और सैलाब आने से कई लोग लापता हो गए हैं. वहीं रिहायशी इलाकों में भी भारी तबाही हुई है. सैलाब में कई घर बह गए हैं, घरों के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. लाहौल स्पीति की पिन घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. लोगों के बचाने और सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बरसात के कारण ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts