मंडलायुक्त व आईजी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल , सीएम योगी का कार्यक्रम रद 

मेरठ। पश्चिम यूपी के 2 शिवालयों और कांवड़ियों पर शुक्रवार सुबह हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने फूल बरसाए। औघड़नाथ मंदिर मेरठ, बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर फूल बरसाए। कमिश्नर और आईजी हवाई निरीक्षण भी किया है।

पहले से तय प्रोटोकॉल के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 8 से 9 बजे के बीच कमिश्नर और आईजी को शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करना था। इसके बाद 11 बजकर 20 मिनट पर योगी का भी कार्यक्रम था। योगी पहले औघड़नाथ मंदिर मेरठ, फिर बागपत पुरा महादेव मंदिर और गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर पर पुष्प वर्षा करते। हालांकि लास्ट टाइम योगी का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। केवल अफसरों ने ही पुष्प वर्षा की। पुष्प वर्षा के दौरान बोल बोल बम के जमकर नारे लगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts