राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर लौटे  मेरठ के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
 

मेरठ।  आगरा में आयोजित हुई राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में मेरठ जिले के सात खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। यू पी अंडर 17 बालक वर्ग की टीम सेमीफाइनल खेली। यू पी बालक वर्ग अंडर 19  की टीम क्वार्टर फाइनल खेली।

 सीनियर बालिका वर्ग की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। इन राष्ट्रीय खेलो में मेरठ जिले की सोनिका उत्तर प्रदेश टीम की ध्वज वाहक बनी यह जिला मेरठ के लिए गर्व की बात रही। जिला सचिव मनोज कन्नौजिया को यू पी अंडर 17 टीम का कोच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर मेरठ आने पर मेरठ जिला रस्साकसी संघ के चेयरमैन विजय राज काकरान, अध्यक्ष मंजुला गर्ग , सचिव मनोज कन्नौजिया, सह सचिव राहुल भाटी, द्वारा कृष्ण इंस्टीट्यूट बना मसूरी में सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, किट, व प्रतीक चिन्ह देकर,और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया  खिलाड़ियों के नाम अंडर 17 मे वंश बालक वर्ग में श्री राम विद्यापीठ स्कूल बना मसूरी सीनियर  बालिका वर्ग में सोनिका, रूपा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ व सीनियर बालिका वर्ग में पूजा व अंडर 19 बालक वर्ग में करन व तरुण और नकुल कनौजिया ये सभी राम सहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड मेरठ। यूपी रस्साकस्सी महासचिव एन के चक्रवर्ती सह सचिव संजय कुमार ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करी रामसहाय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजनेश प्रकाश त्यागी और श्री राम विद्यापीठ स्कूल के चेयरमैन चौधरी ब्रह्मपाल सिंह ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts