ओमदत्त त्यागी बने भारत तिब्ब्त सहयोग मंच के प्रांत उपाध्यक्ष 

 मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन एवं पंकज गोयल  (राष्ट्रीय महामंत्री) के दिशानिर्देशन में चलने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ जिले की बैठक कॉन्टिनेंटल रेस्त्रो एंड कैफे, मंगल पांडे नगर पर की गयी। 
बैठक की अध्यक्षता भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख संजीव पुंडीर ने की । ओमदत्त त्यागी को प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया।साथ ही मेरठ जिले की पुरानी कार्यकारिणी भंग करके नयी कार्यकारिणी गठित की गयी। नयी कार्यकारिणी में अवनीश त्यागी को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया। आदेश त्यागी को जिला संरक्षक बनाया गया।  साथ ही अमर शर्मा एवं सुमित शर्मा उपाध्यक्ष  और गगनदीप गौतम एवं अमित शर्मा को मंत्री बनाया गया।  प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी ने सभी को भारत तिब्बत सहयोग मंच के विषय मे जानकारी दी और बताया की तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति भारत के लिये क्यों महत्वपूर्ण है । साथ ही सभी नये पदाधिकारियों को उनके नये दायित्व की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख गोपाल सूदन  का सानिध्य प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts