जन्माष्टमी के पावन पर्व की डी ए वी स्कूल में धूम
मेरठ। शनिवार को डी ए वी स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया |इस पर्व का आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन में भारतीय संस्कृति की जड़ मजबूत करना है ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी नोएडा क्षेत्र ए की क्षेत्राधिकारी डॉ.अल्पना शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।|सभी अतिथियों का प्लांटर देकर स्वागत किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 4 तथा 5 के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के आरंभ में योगीराज श्री कृष्ण का ध्यान किया गया | फिर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की सुंदर एवं मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई ।इसके उपरांत सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
फिर अवनी चौहान ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताते हुए अपना भाषण दिया |कार्यक्रम की श्रृंखला में माखन चोर की माखन चुराने की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई ।आन्या ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। श्री कृष्णा महाराज का प्रिय डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया |कार्यक्रम के समापन में सभी को मिश्री का भोग वितरित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य अपर्णा जैन ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।|प्राइमरी विंग की सुपरवाइजर समीक्षा अग्रवाल ने बच्चों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्दन किया।
No comments:
Post a Comment