'गदर' सिर्फ एक फिल्म नहीं देश की भावना है : अनिल शर्मा
मुंबई । सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि यह ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की भावना है।
'गदर' फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए शर्मा ने आईएएनएस से कहा, 'गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारत की भावना है। यही फिल्म की जान है।'
"ये देश की भावना है और भारत इसके साथ जुड़ा हुआ है। ये गदर का ब्रांड है। मैं इसे देशभक्ति या परिवार कह सकता हूं। ये भारत की भावना है।''
पीरियड ड्रामा फिल्म “गदर 2” 2001 में रिलीज हुई “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल है। सनी, अमीषा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने पिछली फिल्म से अपनी भूमिकाएं दोहराईं है। जहां उन्होंने पिछली बार तारा सिंह, सकीना और जीते की भूमिकाए निभाईं थी।
“गदर 2” 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनाई गई है। इसमें सनी का किरदार अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है। निर्देशक अनिल शर्मा ने ब्लॉकबस्टर “गदर” को प्यार देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया।
फिल्म निर्माता ने अब 'गदर' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment