दुकान पर खड़े युवक का कार सवार युवकों ने किया अपहरण 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा 

मेरठ। थाना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमायू नगर के पास तिरंगा गैस एजेंसी पर दुकान पर खड़े एक युवक का कार सवार युवकों ने अपहरण कर  लिया। अपहरण की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मात्र तीन घंटें के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि जिसका अपहरण किया उनके इंस्टाग्राम पर गलत कमेंट कर दिया था।  दो साथी फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

 सोमवार की शाम को हुमायू नगर तिरंगा गैस एजेंसी के पास दुकान पर अदीब नाम का एक युवक खडा था युवक  तभी कार से 6 लोग आए। युवक को पकड़ा वो पीछने हटने का प्रयास करने लगा। फिर कार में बैठे और लोग आए। बोले-जल्दी चल यहां से। उसके दोनों हाथ पकड़े। एक ने कार का दरवाजा खोला। इसके बाद उसे बैठाया। फिर कार लेकर भाग निकले।पूरी घटना सामने लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। परिजनों ने वो फुटेज पुलिस को दी। पुलिस ने करीब 100 फुटेज को खंगाला। 3 घंटे के अदंर नरहेड़ा जाने वाले रास्ते में कार को रोकर 2 आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों ने बताया कि अदीब ने उनके इंस्टाग्राम पर गलत कमेंट कर दिया था, इससे उन्हें गुस्सा आया उन्होंने सोचा कि इसका बदला अदीब से लेंगे इसलिए उन्होंने आज उसको किडनैप किया है। युवक को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया।

पकड़े गए आरोपी मो. माज सिद्दीकी पुत्र अजीजुद्दीन जो लखीमपुर खीरी सदर का रहने वाला है लेकिन इन दिनों मेरठ गंगानगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। वहीं दूसरा आरोप नायाब पुत्र नइ्रम है जो अमरोहा गंगवार थाने का रहने वाला है इन दिनों गंगानगर में रहता है।दोनों आरोपी एक साथ किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। पुलिस ने उस बलेनो कार को भी बरामद किया है, जिसमें युवक को किडनैप किया गया। दो साथी फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

लोहिया नगर थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी मेरठ के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं। एक आरोपी एमबीए  का छात्र है। दूसरा बीकॉम कर रहा है। लगभग 3 सालों से दोनों लोग यहां मेरठ में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। जो आरोपी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है। पीड़ित अदीब बालिग है। लेकिन हाईस्कूल का छात्र है।वो घर में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। अदीब के पिता सरताज मजदूरी करते हैं। अब तक की पूछताछ में आरोपी लड़कों ने बताया कि वो लोग अदीब से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े। ये सभी लोग सोशल मीडिया पर कुछ कॉमन ग्रुप में जुड़े हुए हैं। रविवार को लड़के सोशल मीडिया पर लाइव थे, उसी दरम्यान अदीब ने कुछ गलत कमेंट कर दिया जो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts