भारत का कम हुआ विदेशी भंडार
कंगाल पाकिस्तान में खुशी की बहार
नयी दिल्ली,एजेंसी।जहां एक ओर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेशी खजाने में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान के खजाने में इजाफे के बाद भी कुल भंडार 10 अरब डॉलर भी नहीं है। वहीं दूसरी ओर करीब साढ़े 3 बिलियन डॉलर की गिरावट के बाद भी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 667 अरब डॉलर से ज्यादा है। जोकि पाकिस्तान के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर स्थिति में है। भारत के फॉरेक्स रिजर्व में तीन हफ्ते के बाद गिरावट देखने को मिली है। उससे पहले करीब 19 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.471 अरब डॉलर घटकर 667.386 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले के सप्ताह में कुल मु्द्रा भंडार 4.003 अरब डॉलर बढ़कर 670.386 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चला गया था। खास बात तो ये है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 3 हफ्तों के लगातार इजाफे के बाद गिरावट देखने को मिली है। उससे पहले भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 18.86 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है।
असेट्स और गोल्ड रिजर्व में भी आई कमी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 1.171 अरब डॉलर घटकर 586.877 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित फॉरेन करेंसी असेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-अमेरिकी करेंसीज की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व 2.297 अरब डॉलर घटकर 57.695 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 50 लाख डॉलर घटकर 18.202 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.612 अरब डॉलर हो गई।
पाकिस्तान के खजाने में इजाफा
वहीं भारत के विपरीत पाकिस्तान के रिजर्व में इजाफा देखने को मिला है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के पास मौजूद पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जुलाई, 2024 को समाप्त सप्ताह में 75 मिलियन डॉलर बढ़कर 9.10 बिलियन डॉलर हो गया, जिससे रुपया साढ़े चार महीने के लोअर लेवल से बढ़कर डॉलर के मुकाबले 0.08 रुपए हो गया।स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के साप्ताहिक अपडेट के अनुसार, पिछले सप्ताह में लगभग 400 मिलियन डॉलर की गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार हुआ। विदेशी लोन भुगतान के कारण पिछले एक महीने में यह पहली साप्ताहिक गिरावट थी।कमर्शियल बैंकों द्वारा रखे गए विदेशी मुद्रा भंडार में सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर 18.7 मिलियन डॉलर की गिरावट आई और यह 5.29 बिलियन डॉलर पर बंद हुआ। जिसकी वजह से समीक्षाधीन सप्ताह में देश के कुल भंडार में 56.3 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला और 14.39 बिलियन डॉलर पर पहुंचा।
No comments:
Post a Comment