नीट ऑनलाइन में प्रथम चक्र में 85 सीटों के लिए  5 अक्टूबर तक 

 ललितपुर । उत्तर प्रदेश यू जी एमबीबीएस (स्नातक)  नीट ऑन लाइन प्रवेश प्रथम चक्र में प्रदेश के 85% सीटों के लिए 21/08/2024 से 05/09/24 तक तथा आल इंडिया कोटा की 15% सीटों के लिए 14 अगस्त से 29 अगस्त तक संचालित रहेंगी। सदर विधायक श्री राम रतन कुशवाहा , श्री राजकुमार जैन जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ आदि काउंसलिंग में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को बधाई देने के लिए उपस्थित रहे। मेडिकल कालेज ललितपुर में आल इंडिया कोटा की सीट पर एवम सर्व प्रथम प्रवेशित छात्र के रुप में दिल्ली के रहने वाले आदर्श कुमार ने प्रवेश लिया।

काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉक्टर वी डी पाण्डेय ने बताया की प्रथम चक्र की प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से प्रारंभ कर दी गई थी। 14 अगस्त से आल इंडिया कोटा तथा 21 अगस्त से स्टेट कोटा की सीटों के लिए छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रदेश के राजकीय मेडीकल कालेजों में किया जा रहा था। मेडीकल कॉलेज ललितपुर की सीटों में प्रवेश देने तथा काउंसलिंग के सुगम संचालन हेतु आज चिकित्सा शिक्षकों एवम कर्मचारियों को हौसला ट्रेनिग सेन्टर में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने बताया की मेडिकल कॉलेज ललितपुर में एम बी बी एस के छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया को निर्बाध एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नोडल अधिकारी डॉ वी डी पाण्डेय, सह नोडल अधिकारी डॉ श्रुति सिंह तथा सह नोडल अधिकारी डॉ देशनिधी सिंह के साथ-साथ 03 सदस्य चिकित्सा शिक्षकों डा प्रियंका गुबरेले, डा मोहित जैन, डा अमीरूलहसन आमिर की टीम एवं लिपिकों एवं कर्मचारियों को प्रवेश प्रक्रिया के सुगम संचालन के लिए तैनात किया गया है।

प्रवेश प्रक्रिया में लिपिक भरत सिंह, चंद्रशेखर, मुजफ्फर खान, रंजीत, मयंक पटेरिया तथा कर्मचारी हरिओम, जुबेर, इलेक्ट्रीशियन नारायण आदि सहयोग करेंगे। मैं नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts