72 साल की सेवानिवृत्त शिक्षिका ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

मेरठ। थाना ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में एक 72 साल की सेवानिवृत शिक्षिका ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है। 

ईश्वरपुरी निवासी देविद्रा रानी का 48 साल की उम्र में वर्ष 2000 में उनकी शादी बुलंदशहर के गांव सराय लौंगा निवासी नरेश के शादी हुई थी। शादी से पहले ही वह माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। नरेश और उसके परिजन ने शादी से पहले झूठ बोला था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है।बाद में पता चला कि नरेश कोई काम नहीं करता है। वह शराब पीकर आता था और पैसों की मांग करता था। पैसे देने से मना करने पर शिक्षिका से मारपीट करता था। नरेश ने उनकी सरकारी नौकरी के लालच में उम्र में काफी छोटा होने के बावजूद शादी की थी। पति के उत्पीड़न से त्रस्त होकर शिक्षिका मायके में आकर रहने लगीं।72 साल की सेवानिवृत्त शिक्षिका देविंद्रा रानी ने पति के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो साल पहले दोनों का तलाक भी हो चुका है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts