6 सितंबर को सिनेमाघरों में लगेगी ‘इमरजेंसी’
मुंबई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर लांच हो गया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर भी ट्रेलर को शेयर किया है। ट्रेलर की शुरुआत से ही जोश भरा है। फिल्म में कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। फिल्म में 1975 में लगाए गए आपातकाल और उनके काम पर उंगली उठाने वाले सीन की भरमार है।
वहीं, ट्रेलर लांच से पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट जारी किया है। पोस्ट में कंगना ने लिखा, ‘बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने के आइडिया के कॉन्स्पेशन से, फिल्ममेकर होने से बड़ी कोई चीज नहीं है, आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज मेरे डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, खुश हूं अपना काम आप सभी को दिखाने के लिए, फिल्म में आपकी भागीदारी का इंतजार है, इससे ज्यादा कुछ और नहीं चाहिए, बतौर स्टोरी टेलर मेरे दुनिया में आपका स्वागत है, ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होगी’।’
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। इमरजेंसी 06 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी सन् 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस फूले नहीं समां रहे हैं। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “इंडिया इंदिरा है और इंदिरा इंडिया है। देश के इतिहास की सबसे ताकतवर महिला, उसके इतिहास में लिखा गया सबसे काला अध्याय!
No comments:
Post a Comment