मेरठ के रेशम कारोबारी  के परिजनों को बंधक बना कर  घर में 50 लाख की डकैती

 पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर दस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाशने में जुटी पुलिस 

मेरठ।  मेरठ के थाना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के करीम नगर में बुधवार देर रात रेशम कारोबारी के घर डकैती डाली गई। हथियारों से लैस बदमाशों ने रेशम कारोबारी के मकान पर धावा बोल दिया। परिवार के लोगों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद लाखों रुपए की नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए हैं। लगभग 50 लाख रुपए की डकैती बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी की फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश में जुट गये है। 

करीमनगर में शादाब अंसारी पुत्र मकसूद अंसारी का परिवार रहता है। शादाब अंसारी रेशम के धागों के बड़े कारोबारी हैं। बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर डकैती डाली। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाहर दुकान पीछे मकान है। दुकान से रास्ता पीछे मकान में जाता है। बताया कि रात को लगभग 11 लोग दुकान पर आए। दो लोगों ने पिस्टल लगाई और हथियार के बल पर मुझे घर में अंदर ले गए। उनके पीछे 6 लोग और घर में अंदर दाखिल हो गए। 3 बदमाश दुकान के बाहर खड़े रहे और शटर भी गिरा दिया।घर के अंदर घुसे बदमाशों ने सभी बच्चों और परिजनों को कमरे में एक तरफ कर दिया। हम लोगों ने शोर मचाने की कोशिश की तो सभी के साथ मारपीट कर दी। फिर घरवालों को कमरे में बंद कर दिया और हाथपैर बांध दिए। बदमाशों ने अलमारी की चाबियां लेकर ढाई घंटे तक पूरा घर खंंगाल दिया। बदमाश नकदी और कीमती जेवर लगभग 50 लाख रुपए की डकैती कर गए हैं।बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह अपने आपको बंधक मुक्त किया और पड़ोस में रहने वाले भाई हाजी महबूब के यहां पहुंचे। उन्हें पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी। उसके बाद इंस्पेक्टर लोहिया नगर, इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट, सीओ कोतवाली आशुतोष व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई हैं। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी भी पुलिस चैक कर रही है।

पीड़ित रेशम कारोबारी शादाब अंसारी के बड़े हाजी महबूब ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी है अगर हम लोगों ने पुलिस में शिकायत करी तो वो हमारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। एक-एक कर सारे बच्चों को और हमें सबको मार देंगे। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरों की डीवीआरवी ले गए हैं, ताकि कोई पहचान न कर सके। बदमाशों ने परिवार वालो को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।कारोबारी ने बताया कि वारदात के वक्त घर में पत्नी शबाना, मां शाजिया, पिता मकसूद, 15 साल की बेटी बिनिया, 5 साल का बेटी आलिया और 10 साल का बेटाअरशान था। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने बेटे अरशान की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और डकैती डाली।

सूचना पर सपा विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंचे अफसरों से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। जहां वारदात हुई है यहां से 100 मीटर की दूरी पर जाकिर कालोनी पुलिस चौकी है।इसके बाद भी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया । यह अपने आप में चौकाने वाली बात है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts