परतापुर में बढ़े लुटेरों के हौसले 2 स्थानों पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कंपनी के सुपरवाइजर, शराब सेल्समैन को लूटा, मारकर किया घायल
मेरठ। पुलिस की चौकसी के बाद बदमाशों के हौसले बुलंद है। थाना परतापुर क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो स्थानो पर लूट वारदात को अंजाम दिया। पहली वारदात में बदमाशों ने सुपरवाइजर से 1.57 लाख रुपये लूट लिए वही दूसरी वारदात में थाने से 300 मीटर दूर शराब सेल्समैन से 1.94 लाख रुपए लूटे और डंडा मारकर घायल कर दिया। दो घटनाओं से पुलिस फजीहत हो रही है।
मलियानानवासी अतुल सिरोही शताब्दीनगर स्थित ई-कामर्स कंपनी अमेजन में सुपरवाइजर है। कंपनी से गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर कुल 5 पांच जिलों में सामान भेजते हैं। परतापुर थाने में तहरीर देते हुए अतुल ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को वह अपने घर जा रहे थे। पंचवटी रोड पर पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सेंट्रो कार के आगे बाइक लगा दी। कार रुकने पर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों से और बदमाश निकले और हाकी,डंडों से हमला कर दिया।बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ कर लैपटॉप बैग लूट लिया। जिसमें 1.57 लाख रुपये रखे थे। इसके बाद बदमाश स्कूटी व बाइक पर सवार होकर भाग गए। कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे लैपटॉप का बैग पड़ा मिला, लेकिन रुपये नहीं थे। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
दूसरी वारादात में परतापुर थाने से 300 मीटर दूर परतापुर फ्लाईओवर के बीच बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने मोपेड सवार शराब ठेके के सेल्समैन राजेंद्र से 1.94 लाख रुपए लूट लिए। विरोध पर सेल्समैन को डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुरानी मोहनपुरी निवासी राजेंद्र पुत्र सुखन सिंह परतापुर तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समेन है। बुधवार रात राजेंद्र अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब के ठेके के कलेक्शन के रुपये लेकर मोपेड से ब्रहमपुरी जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने मोपेड रुकवाकर राजेंद्र पर डंडों से हमला कर दिया। राजेंद्र को पीटकर लहूलुहान कर दिया और बैग में रखे रुपये लूटकर फरार हो गए। राजेंद्र परतापुर थाने पहुंचा और पुलिस को जानकरी दी। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर नहीं आए।
पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर वारदात
बदमाशों ने जिस स्थान पर वारदात की। वहां से घाट पुलिस चौकी मात्र सौ मीटर दूर है। थाने और पुलिस चौकी के करीब बदमाशों ने न केवल वारदात की, बल्कि फरार होने में भी कामयाब हो गए। राजेंद्र हर रोज तीनों ठेकों से कलेक्शन की रकम लेकर सत्यम पैलेस स्थित मॉडल शॉप पर जाता है। वहां रकम जमा करता है। ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने रेकी कर वारदात की है।
No comments:
Post a Comment