फरवरी 2025 तक धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स!
स्टारलाइनर से वापस लाना रिस्की, नासाने बदला प्लान
वाशिंगटन,एजेंसी। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस विमान (बोइंग स्टारलाइनर) में वह गईं थीं, उससे वापसी रिस्की थी, इसलिए फैसला किया गया है कि स्टारलाइनर को बिना किसी अंतरिक्ष यात्री के वापस लाया जाएगा. अब पूरी संभावना है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फरवरी 2025 तक वापस लौटें।
अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी। इस परीक्षण उड़ान के दौरान थ्रस्टर में खराबी आ गई और हीलियम रिसाव के कारण नासा ने कैप्सूल को स्टेशन पर ही खड़ा रखा और इंजीनियर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आगे क्या किया जाना चाहिए।स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें फरवरी 2025 तक वहां रहना पड़ेगा। उन्हें स्टेशन पर पहुंचने के एक या दो सप्ताह बाद वापस लौटना था। जानकारी के मुताबिक नासा ने स्टारलाइनर को खाली वापस बुलाने का निर्णय लिया है। वह सितंबर में पृथ्वी पर लौट आएगा।
No comments:
Post a Comment