सबसे खतरनाक होने वाला है 'लाहौर 1947' का क्लाइमेक्स

मुंबई। सनी देओल और प्रीति जिंटा लंबे वक्त बाद एक साथ आमिर खान की फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म जब से अनाउंस हुई है और इसकी शूटिंग शुरू हुई है तब से लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म का क्लाइमेक्स काफी जबरदस्त होने वाला है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म का एक अहम सीन शूट होने वाला है। इस सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रेन सीक्वेंस को दिखाया जाएगा। 'लाहौर 1947' फिल्म की शूटिंग पार्टीशन के समय के एक बड़े ट्रेन सीक्वेंस के साथ खत्म होगी। इस दौरान कुछ ऐसे सीन दिखाए जाएंगे जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। खास बात है कि फिल्म का क्लाइमेक्स विजुअल ट्रीट होने वाला है, जिसमें उथल पुथल और कई भावनाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts