बुलंदशहर हादसा :

बस और पिकअप की टक्कर 10 लोगों की मौत, 29 से ज्यादा हुए घायल

सभी रक्षबंधन मनाने अलीगढ़ जा रहे थे, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

बुलंदशहर। बुलंदशहर में रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। 

 हादसा रविवार का है।  गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक लोग पिकअप से अलीगढ़ के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे। सलेमपुर थाने के पास एक डग्गामार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादस के बाद चीख पुकार मचने लगी। आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।   पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। दो लोग संभल के बताए जा रहे हैं। जबकि एक की शिनाख्त नहीं हुई है। वही गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया। 

 इनकी हुइ मौत 

मुकुट सिंह पुत्र बच्चू यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, सुगरपाल पुत्र गंगाशरण निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, दीनानाथ पुत्र जय सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, बृजेश पुत्र भोली सिंह यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, शिशुपाल पुत्र राम खिलाड़ी यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, गिरिराज पुत्र भगवान सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़, ओमकार पुत्र निवासी ऊंचागांव बुलंदशहर अज्ञात । 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts