के एल इंटरनेशनल में 1-2 विंग में बैजिंग सेरेमनी  Insignia  का आयोजन  

मेरठ।मंगलवार को जागृति विहार के, एल, इंटरनेशनल स्कूल में 1-2 विंग में छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने व पाठ्यचर्या एवं सह- शैक्षिक गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए  Insignia बीजिंग सेरेमनी आयोजित की गई।स्कूल के डायरेक्टर  मनमीत खुराना और प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने नवनियुक्त बोर्ड ऑफ स्टूडेंट्स काउंसिल को निष्ठा की शपथ दिलाई।समारोह का समापन अकादमिक कैप्टन निवान खुराना व अनन्या भारद्वाज के भाषण के साथ हुआ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts