बच्चों को तलाश करती महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत 

मेरठ।रविवार को थाना परतापुर क्षेत्र के फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। 

 हादसा रविवार शाम का है।  एक 35 साल की महिला अपने बच्चों की तलाश करते हुए परतापुर स्थित फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुंच गई।तभी अचानक दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।घटना के संबंध में जीआरपी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जीआरपी थाने की पुलिस ने महिला की बॉडी को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन घंटों तक भी महिला की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया। सोशल मीडिया पर महिला का फोटो वायरल कर पहचान करने में जुट गई।आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अपने बच्चों के बारे में पूछ रही थी। जैसे ही महिला थोड़ा आगे रेलवे लाइन के पास पहुंची, तभी अचानक आई मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts