मैंगो पार्टी में उडीसा का प्रभारी बनाए जाने पर विजयपाल तोमर काे दी बधाई
मेरठ। भटीपुरा फार्म हाउस गढ़ रोड पर माननीय सांसद विजयपाल सिंह तोमर के पुत्र ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह ने बारहा क्षेत्र के व्यक्तियों को बुलाकर आम (मैंगो) पार्टी का आयोजन किया गया।बारहा क्षेत्र के सम्मानित प्रधान तथा अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने मैंगो पार्टी में उत्साह के साथ उपस्थिति दर्ज की तथा माननीय सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर को उड़ीसा प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम नगली के बुजुर्ग कृष्ण ने की तथा अनिल प्रधान भगवानपुर, तिलक राज प्रधान जाटोली, प्रधान आलमपुर, सुभाष प्रधान समयपुर, भुजवीर सिंह, कान्ति सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा योगेंद्र सिंह तोमर एवं ब्लॉक प्रमुख सरूरपुर मनोज चौहान ने अपने- अपने उद्बोधन में सांसद के संघर्ष एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सराहना की ।
सांसद पुत्र ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सांसद विजयपाल सिंह तोमर जिस ऊंचाई पर हैं वह क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद के परिणाम स्वरुप है। उनकी ऊंचाई क्षेत्र के लोगों की ऊंचाई है ।उनकी सफलता क्षेत्र के लोगों की सफलता है। आज जो युवा, बुजुर्ग और बहिने इस मैंगो पार्टी कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं वह वास्तव में बहुत ही सम्मान और श्रद्धा के योग्य हैं । कार्यक्रम का संचालन तस्वीर सिंह चपराना ने किया। आज प्रमुख रूप से भोपाल सिंह, मोहसिन, विकास, राजू ठेकेदार, पवन नगलामल, कुलदीप नगला कबूलपुर, दिनेश फौजी भाटीपुरा, सतीश मऊ खास आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment