ऑनलाइन पैसे की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक विदेशी सहित चार गिरफ्तार

हापुड़। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि) पर लडकी एवं महिलाओं के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसाकर एवं अपने व्हाट्सअप पर उच्चाधिकारियों की फोटो लगाकर स्वयं को उच्च अधिकारी बताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से किसी सामान खरीदने या अन्य काम के नाम पर ऑनलाइन पैसे की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) सहित चार साइबर ठगों को छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, नौ पासबुक, फर्जी रसीदें व नगदी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोगविन (नाइजीरियन) अपने व्हाट्सअप पर उच्चाधिकारियों की फोटो लगाकर स्वयं को अधिकारी बताते हुए व्हाट्सअप पर अधिकारियों व कर्मचारियों से किसी सामान या अन्य काम के नाम पर ऑनलाइन पैसे की मांग तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि) पर लडकी एवं महिलाओं के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन पैसे की ठगी करता था। जिन्हें यह अपने साथी अफसार खान, फरमान मोहम्मद और समीर हुसैन के खाते में डलवा देता था। गोगविन के गिरफ्तार तीनों साथी उस रकम का आधा हिस्सा गोगविन को देते थे बाकी आपस में बाट लेते थे। इन चारों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts